असम में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

गुवाहाटी, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को असम की कुल 14 लोकसभा सीटों में से पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी हैं।

पांच लोकसभा सीटों- कालियाबार, तेजपुर, जोरहाट, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर में 9,574 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे शुरू हो गए हैं। इन संसदीय क्षेत्रों में कुल 76,03,458 मतदाता हैं।


कुल 9,574 मतदान केंद्रों में से 201 मतदान केंद्र महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

इन संसदीय क्षेत्रों पर 41 उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं।

यहां मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय पर एक अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बलों की 180 कंपनियां तैनात की हैं। इसके अलावा, प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम एक कांस्टेबल तैनात है।


उन्होंने कहा कि गुरुवार को पहले चरण के मतदान में 614 सूक्ष्म पर्यवेक्षकों के साथ-साथ 151 उड़न दस्ते (एफएसटी), 137 स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) और 118 वीडियो सर्विलांस टीमें तैनात की गई हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)