असम में कोरोना से अब तक 1 हजार लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

गुवाहटी, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। असम में कोरोनावायरस से अब तक 1 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

राज्य में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर कोविड के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,14,432 तक पहुंच गई है।


केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, असम की रिकवरी दर आठ पूर्वोत्तर राज्यों में 97.90 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि अरुणाचल प्रदेश 97.98 प्रतिशत के साथ सूची में सबसे ऊपर है।

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि अब तक कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2,14,432 हो गई है, जिसमें से 2,09,936 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 3,493 है।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)