अत्याचारी मोदी सरकार ने वित्तीय आपातकाल लागू किया : कांग्रेस

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि अत्याचारी मोदी सरकार ने देश में वित्तीय आपातकाल लागू कर दिया है और इसके साथ ही एक और संस्थान की प्रतिष्ठा मटियामेट हो गई है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की स्वतंत्रता को नुकसान पहुंचाकर आर्थिक अराजकता पैदा करना और भारत की मौद्रिक नीतियों के साथ समझौता करना भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में है।


सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “अत्याचारी मोदी सरकार ने एक और संस्थान की पवित्रता को दूषित किया, जैसा कि आरबीआई के गवर्नर के इस्तीफे से जाहिर होता है। आर्थिक अराजकता, भारत की मौद्रिक नीतियों से समझौता करना और सरकार द्वारा नियुक्त कठपुतलियों के जरिए आरबीआई की स्वतंत्रता को छिन्न-भिन्न करना भाजपा के डीएनए में है।”

कांग्रेस सांसद अहमद पटेल ने कहा कि जिस तरीके से आरबीआई गवर्नर को इस्तीफे के लिए मजबूर किया गया, वह भारत की मौद्रिक और बैंकिंग प्रणाली पर एक कलंक है।

उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार ने वित्तीय आपातकाल लागू कर दिया है। देश की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता आज दांव पर है।”


उल्लेखनीय है कि पटेल ने निजी कारणों का जिक्र करते हुए सोमवार को इस्तीफा दे दिया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)