अवैध वीओआईपी एक्सचेंज का भंडाफोड़, आईएसआई से तार जुड़े होने का शक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)| मुंबई पुलिस ने जम्मू एवं कश्मीर मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ संयुक्त अभियान में दो अवैध वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) एक्सचेंज और सिम बॉक्सों का पर्दाफाश किया है, जिसका प्रयोग रक्षा कर्मियों से सूचना प्राप्त करने के लिए किया जाता था और इस बात की आशंका है कि पाकिस्तान की खुफिया सेवा एजेंसी आईएसआई भी इसमें संलिप्त है।

इस बाबत छापे उत्तरप्रदेश के नोएडा और केरल के चंगराम्कुलम में गुरुवार को मारे गए।


आर्मी सूत्रों ने कहा कि नोएडा और केरल से 100 स्लॉट के साथ दो काम करने वाले सिम बॉक्स और 200 सिम कार्ड, राउटर्स, तीन मॉडम, एंटीना, बैट्री, कनेक्टर बरामद किए गए हैं। ड्राइव के बारे में प्राथमिक जानकारी को प्राप्त कर लिया गया है।

छापे के दौरान, एक आरोपी को चंगराम्कुलम से गिरफ्तार किया गया।

सितंबर 2019 में, रक्षाकर्मियों को कुछ संदिग्ध नंबरों से फोन कॉल्स आए थे, जिसमें से उनके महत्वपूर्ण रक्षा प्रतिष्ठानों की जानकारी मांगी गई थी। कॉलर ने अपनी फर्जी पहचान बताई और इसमें आईएसआई की संलिप्तता का शक जताया गया।


मिलिट्री इंटेलिजेंस और मुंबई पुलिस की एकअन्य जांच में उत्तर प्रदेश और केरल में कुछ अवैध वीओआईपी एक्सचेंज का पता चला था, जिसमें फोन कॉल्स पाकिस्तान के स्थानीय नंबर से किए गए थे। तब फोन कॉल्स कर रक्षाकर्मियों से जानकारी मांगी गई थी। इस सूचना के आधार पर, मुंबई पुलिस ने मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ संयुक्त अभियान चलाया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)