Republic Day 2020: वीरता पुरस्कारों का ऐलान, 108 पदकों के साथ जम्मू कश्मीर टॉप पर

  • Follow Newsd Hindi On  
India's Republic Day Parade Tickets: इस बार गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली वालों को ही पास देने पर विचार, बाहरियों पर लग सकती है रोक

Award of Service Medals/Gallantry Medals: 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार की लिस्ट आ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, कुल 4 राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी), 286 वीरता पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा 93 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक, और 657 को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक दिया गया है।

Award of Service Medals/Gallantry Medals on the occasion of Republic Day, 2020

  • President’s Police Medal for Gallantry (PPMG)- 04
  • Police Medal for Gallantry (PMG)- 286
  • President’s Police Medal for Distinguished Service- 93
  • Police Medal for Meritorious Service- 657

108 पदकों के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस को सबसे अधिक वीरता पदक प्रदान किए गए हैं और इसके बाद सीआरपीएफ को 76 पदक मिले हैं। गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि केंद्र शासित पुलिस कश्मीर घाटी में आतंकवाद रोधी अभियानों में निरंतर शामिल रही है, जिसे तीन शीर्ष राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी) भी मिले हैं, जबकि सीआरपीएफ को एक राष्ट्रपति पुलिस पदक (मरणोपरांत) मिला है।


पूरी लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें

जम्मू कश्मीर पुलिस को वीरता के लिए 105 पुलिस पदक (पीएमजी) और तीन पीपीएमजी दिए गए हैं। इसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को 75 पीएमजी मिले हैं। इसे एक पीपीएमजी (मरणोपरांत) मिला है। केंद्र शासित क्षेत्र में आतंकवाद रोधी ड्यूटी में सीआरपीएफ भी तैनात है। झारखंड पुलिस को 33 पीएमजी दिए गए हैं। इन पदकों की घोषणा साल में दो बार गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के आसपास की जाती है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)