लोकसभा: आजम खान ने भाजपा सांसद रमा देवी से कहा- आपकी आंखों में देखता रहूँ, बीजेपी बोली- माफ़ी मांगें

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: कोर्ट में पेशी के दौरान आजम खान ने की शिकायत, बोले- पुलिस न लंच करने दे रही, न टॉयलेट

लोकसभा (Lok Sabha) में गुरुवार को सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) के एक विवादित बयान पर जमकर हंगामा हुआ। चर्चा के दौरान आजम खान ने बीजेपी सांसद रमा देवी (Rama Devi) के बारे में ये बयान दिया है। सदन को संबोधित करते हुए आजम खान (Azam Khan) ने कहा कि आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं। उस वक्त रमा देवी (Rama Devi) स्पीकर की कुर्सी पर बैठी हुई थीं और सदन की कार्यवाही संभाल रही थीं। आजम के इस बयान पर शिवहर (बिहार) से सांसद रमा देवी (Rama Devi) ने आपत्ति जताई और उसे रिकॉर्ड से हटा देने की बात कही।

आजम खान का बयान- पाकिस्तान न जाने की सजा भुगत रहे हैं मुसलमान


इस मामले को लेकर बीजेपी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने मांग आजम खान से माफ़ी मांगने को कहा। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह भाषा असंसदीय है। आपको मर्यादित होकर अपनी बात रखनी चाहिए। इसके बाद आजम ने रमा देवी (Rama Devi) को अपनी प्यारी बहन बताया। सपा सांसद अखिलेश यादव ने आजम खान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है।

अखिलेश ने किया बचाव

अखिलेश यादव ने  कहा कि अगर भाषा असंसदीय लगे तो इसे रिकॉर्ड से निकाल दें। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने किसी गलत भावना से ये कहा है। आजम खान के बयान पर लगातार हंगामा कर रहे भाजपा सांसदों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनसे ज्यादा बदतमीज कोई नहीं हो सकता। अगर यह आजम को बद्तमीज कह रहे हैं तो यह संसद का अपमान कर रहे हैं। आपने मुझे बोलने का मौका दिया। यह उंगली उठाने वाले कौन हैं?

BJP सांसद ने लोकसभा में लगाए ‘भारत मां की जय’ के नारे, तो स्पीकर बोले- ये सदन है, नारेबाजी ठीक नहीं!


हालाँकि, अखिलेश द्वारा ‘बदतमीज’ शब्द के प्रयोग को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई और कहा कि सदस्यों को ऐसे असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए। इस मुद्दे पर सदन में हल्ला मचा रहे बीजेपी सांसदों को भी स्पीकर ने झिड़की लगाते हुए कहा कि आपकी संख्या भले ही ज्यादा हो लेकिन सदन सबकी सहमति से चलेगा।

ये भी पढ़ें: रवि किशन ने लोकसभा में गाया भोजपुरी गाना, तो अध्यक्ष बोले- सिर्फ अपनी बात रखिए

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)