बाबर का रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर राहुल

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉडरहिल (फ्लोरिडा), 3 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने से मात्र 121 रन दूर हैं। राहुल अगर शनिवार से वेस्टइंडीज के साथ यहां होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 121 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

राहुल अगर पहले ही मैच में 121 रन बना लेते हैं तो अपनी 25वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे तो वे पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम के 26 पारियों में बनाए गए 1000 रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 27 पारियों में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए थे।

राहुल के नाम टी-20 क्रिकेट में पहले ही तीन शतक दर्ज है। इसमें से दो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में और एक शतक आईपीएल में है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)