बाइडेन-कमला के लिए 5 जनवरी को होने वाला जॉर्जिया चुनाव अहम

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 4 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी डिप्टी कमला हैरिस के लिए 5 जनवरी को जॉर्जिया में होने वाला चुनाव महत्वपूर्ण है, जहां डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके दो सहयोगी चाकू के दम पर पर विशेष चुनाव जीतने की कोशिश में हैं। इस चुनाव से तय होगा कि आने वाले प्रशासन का सीनेट पर कितना नियंत्रण रह पाएगा।

जॉर्जिया में सीनेट की दो सीटों के लिए 5 जनवरी को चुनाव होने जा रहा है, क्योंकि पिछले साल चुनाव की रात बहुकोणीय मुकाबले में कोई उम्मीदवार जीतने के लिए जरूरी 50 फीसदी अंक तक नहीं पहुंच सका था।


रिपब्लिकन, जो पहले से ही 100 सदस्यीय सीनेट में 50 सीटों पर निशान लगाए हुए हैं। ऐसे में सीनेट पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए उसे जॉर्जिया की उन दो सीटों में से केवल एक पर जीत की जरूरत है और तब उसे बाइडेन के विधायी एजेंडे को रोकने की शक्ति मिल जाएगी।

रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच 50-50 सीनेट के नियंत्रण को विभाजित करने के लिए जॉर्जिया डेमोक्रेट्स जॉन ओस्ऑफ और राफेल वारनॉक दोनों को मंगलवार को जीत हासिल करना होगा।

–आईएएनएस


एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)