बांग्लादेश की इमारत में आग से 19 लोगों की मौत, 70 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  
बांग्लादेश की इमारत में आग से 19 लोगों की मौत, 70 घायल

बांग्लादेश की एक ऊंची इमारत में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 65 लोग घायल हो गए।

एफे न्यूज ने अग्निशमन अधिकारी मोहम्मद रसेल के हवाले से खबर दी है कि चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दमकल की 21 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी थीं। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।


बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस कंट्रोल रूम के सहायक आयुक्त सईदुल इस्लाम ने कहा, “अभी तक हमें 5 लोगों की मौत की रिपोर्ट मिली है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।”

ढाका के बनानी इलाके में स्थित 22 मंजिला एफआर टॉवर में अपरान्ह करीब एक बजे आग लग गई, जिसमें कई कपड़ों की दुकानें और इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों के कार्यालय हैं।

टीवी फुटेज में इमारत के ऊपर से गहरा धुआं उठता नजर आया। कई लोगों ने जलती इमारत से कूदकर जान बचाने की कोशिश की।


इस हादसे में बचे मंजूर मोर्शद ने कहा कि इमारत के अंदर अभी भी कई लोगों के फंसे होने का अंदेशा है।

उन्होंने कहा, “मैं 17वीं मंजिल पर था। जब आग लगने की खबर मिली तो उस वक्त मैं बाथरूम में था। हम दौड़कर टॉप फ्लोर पर चले गए और वहां से पास की दूसरी इमारत की छत पर कूद गए।”

चिकित्सा अधिकारी सज्जादुर रहमान ने कहा कि आग से बचने की कोशिश में इमारत से गिरकर तीन लोगों की मौत हो गई।

आग किस कारण से लगी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फरवरी में ढाका के केमिकल फैक्ट्रियों वाले इलाके चौक बाजार में आग लगने से कम से कम 70 लोगों की मौत हे गई थी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)