बांग्लादेश नौ सेना के गठन में मदद करने वाले कैप्टन सावंत का निधन

  • Follow Newsd Hindi On  
बांग्लादेश नौ सेना के गठन में मदद करने वाले कैप्टन सावंत का निधन

मुंबई। बांग्लादेश नौ सेना के गठन में योगदान देने वाले भारतीय नौ सेना के कैप्टन एमएन सावंत का बुधवार को निधन हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शामिल हुए कैप्टन सावंत का दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हुआ। सावंत ने जुहू स्थित भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में अंतिम सांस ली।

1971 के युद्ध, जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान का अंत और नए राष्ट्र बांग्लादेश का जन्म हुआ था, के बाद सावंत ने नौ सेना के विस्तार में बांग्लादेश की मदद की थी।


रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सावंत का अंतिम संस्कार विले पार्ले शवदाह स्थल पर शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)