बांग्लादेश प्रधानमंत्री आने को राजी, टीम के भारत दौरे को लेकर समस्या नहीं : गांगुली

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बुधवार को कहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत दौरे में कोई समस्या नहीं आएगी और यह दौरा तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा। गांगुली ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कोलकाता में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शिरकत करने के लिए हामी भर दी है।

गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह उनका आंतरिक मामला है। लेकिन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह कोलकाता में होने वाले टेस्ट मैच में आएंगी। अगर उन्होंने अपनी रजामंदी दी है तो मुझे नहीं लगता राष्ट्रीय टीम के दौर में कोई परेशानी होगी।”


कोलकाता में 22 से 26 नवंबर के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। गांगुली ने कहा कि उन्होंने इस मैच के लिए शेख हसीना को आमंत्रण भेजा था।

बांग्लादेश के भारत दौरे पर इसलिए सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं क्योंकि वहां के खिलाड़ी हड़ताल पर चले गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने मंगलवार को कहा था कि भारत का दौरा तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित किया जाएगा।

बांग्लादेश को भारत दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)