चीन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में मानवाधिकार पर रुख स्पष्ट किया

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत चांग जून ने 22 अक्टूबर को 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा की तीसरी समिति में मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा के लिए चीन का रुख पेश किया। चांग जून ने कहा, “मानवाधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करना सभी मानव जाति का सामान्य आदर्श है। हमें एक शांतिपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय वातावरण बनाने के साथ-साथ अपनी खुद की राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुरूप मानवाधिकार विकास करना चाहिए। हमें विकास प्रक्रिया में मानवाधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करना है।”

चांग जून ने कहा कि चीन एक खुले, समावेशी, स्पष्ट्रवादी और सहकारी भावना में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में भाग लेना जारी रखेगा।


हाल ही में अमेरिका ने चीन के शिनच्यांग और हांगकांग मुद्दे पर निराधार आरोप लगाए। चांग जून ने इसके तहत कहा कि कई देशों ने मानवाधिकार के बहाने चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)