बार्सिलोना और रियल मेड्रिड के बीच ‘अल क्लासिको’ 18 दिसंबर को

  • Follow Newsd Hindi On  

मेड्रिड, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और उसके चिर-प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड के बीच होने वाला सीजन का पहला ‘अल क्लासिको’ मुकाबला अब 18 दिसंबर को खेला जाएगा। जब दोनों टीमें स्पेनिश लीग के किसी मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो वह मैच अल-क्लासिको कहलाता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों क्लबों के बीच यह मैच 26 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन कैटालान क्षेत्र में स्थिति स्थिर न होने और इस क्षेत्र में हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण रॉयल स्पेनिश फुटबाल महासंघ (आरएफईएफ) ने मुकाबले को स्थगित करने फैसला किया।


आरएफईएफ ने अपने बयान में कहा, “प्रतिस्पर्धा समिति का निर्णय हाल के दिनों में दोनों क्लबों के प्रस्तावों का विश्लेषण करने के बाद हुआ है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)