बैडमिंटन : रिया चीनी ताइपे ओपन के मुख्य ड्रॉ में

  • Follow Newsd Hindi On  

 ताइपे, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी रिया मूकर्जी ने मंगलवार से यहां शुरू हुए चीनी ताइपे ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया है।

  रिया ने अपने क्वालीफिकेशन मैच में हांगकांग की यिंग मेई को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 9-21, 21-16, 23-21 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।


इस बीच, पूर्व चैम्पियंस सायना नेहवाल और सौरभ वर्मा बुधवार से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत करेंगे।

टॉप सीड सायना 2008 में यहां खिताब जीत चुकी है, लेकिन इसके बाद से उन्होंने इसमें हिस्सा नहीं लिया है। सायना को हाल में सम्पन्न हुई विश्च चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

सायना को अपने पहले दौर के मुकाबले में कोरिया की एन सु यिंग के खिलाफ कोर्ट पर उतरना है।


वहीं, राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ 2016 में यह खिताब जीत चुके हैं और अब वह फिर से इसमें चैम्पियन बनना चाहेंगे। सौरभ जापान के काजुमासा सकाई के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेंगे।

विश्च चैम्पियनशिप में चीनी दिग्गज खिलाड़ी लिन डैन को हराने वाले एचएस प्रणॉय भी इसमें अपना दमखम दिखाना चाहेंगे।

प्रणॉय का सामना पहले दौर में वांग जू वेई, जबकि समीर वर्मा का सामना मलेशिया के डारेन लिव से होगा।

महिला युगल के पहले दौर में अर्पणा बालन और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी का सामना छठी सीड मेई कुआन और ली मेंग यीन की जोड़ी से होगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)