निवेश अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए ईईएफ में भारतीय पवेलियन

  • Follow Newsd Hindi On  

 व्लादिवोस्तोक (रूस), 3 सितम्बर (आईएएनएस)| ईस्टर्न इकोनोमिक फोरम (ईईएफ) 2019 में भारत के पास रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र में निवेश के अवसरों का प्रदर्शन करने, क्षेत्र में भारत के निवेश को बढ़ाने और भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए रूसी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मंच के रूप में खुद का पवेलियन होगा।

 पवेलियन को ‘इंडिया लाउंज’ के रूप में जाना जाएगा।


इस वर्ष भारत की जीडीपी 3 ट्रिलियन डॉलर से पार होने की उम्मीद है जिससे भारत विश्व की पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा।

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा व्यापार को सुविधाजनक बनाने के क्षेत्र में उठाए गए कदम की वजह से भारत लगातार दो वर्षो से विश्व बैंक की इज ऑफ डूइंग बिजनेस के इंडेक्स में शीर्ष देशों की सूची में शामिल है।

भारत को ईईएफ 2019 में अतिथि देश का दर्जा मिला है।


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पहल पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईईएफ 2019 में मुख्य अतिथि होंगे। वह यहां बुधवार को पहुंचेंगे।

व्लादिवोस्तोक में इससे पहले एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार को तीन गुणा तक बढ़ाने पर और 2025 तक इसे 30 अरब डॉलर तक पहुंचाने पर सहमति बनी थी।

इस लक्ष्य को पाने की कुंजी व्यापार करने के लिए नए लक्ष्यों की पहचान करना है, जिसके लिए खासकर इंडिया लाउंज की सुविधा प्रदान की गई है।

पांचवा ईस्टर्न इकोनोमिक फोरम बुधवार से शुक्रवार तक रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में आयोजित किया जाएगा। आईएएनएस इसका मीडिया पार्टनर है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)