बैडमिंटन : यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे सौरभ

  • Follow Newsd Hindi On  

फुल्र्टन (अमेरिका), 13 जुलाई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने हमवतन एचएस प्रणॉय को हराकर यूएस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सौरभ ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में दूसरी सीड प्रणॉय को एक रोमांचक मुकाबले में 21-19, 23-21 से मात दी। सौरभ ने 50 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया।

इस जीत के साथ ही वर्ल्ड नंबर -43 सौरभ ने वर्ल्ड नंबर-32 प्रणॉय के खिलाफ अब अपना रिकॉर्ड 4-0 का कर लिया है। सौरभ ने 2017 के इंडिया ओपन में भी प्रणॉय को पराजित किया था।


सेमीफाइनल में सौरभ का सामना वर्ल्ड नंबर-56 थाईलैंड के तानोंगसाक सीनसोमबूनसुक से होगा, जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी पहली बार कोर्ट पर उतरेंगे।

सौरभ ने इससे पहले हमवतन युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को 21-11, 19-21, 21-12 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)