देश की सड़कों पर फिर से दौड़ेगा ‘चेतक’, जानें बजाज के इस नए स्‍कूटर में क्या है खास

  • Follow Newsd Hindi On  
देश की सड़कों पर फिर से दौड़ेगा ‘चेतक’, जानें बजाज के इस नए स्‍कूटर में क्या है खास

जो लोग मिलेनियल्स नहीं हैं उनके दिमाग में ‘हमारा बजाज’ सुनते ही चेतक स्‍कूटर की तस्‍वीर उभर आती है। बजाज ऑटो के इस स्‍कूटर को भारत में आम आदमी की सवारी माना जाता था। लेकिन कुछ साल पहले कंपनी ने इसकी मैन्युफैक्चरिंग बंद कर दी थी। अब कंपनी ने ‘चेतक’ को एक नए रूप में पेश किया है। बजाज चेतक का नया वर्जन इलेक्ट्रिक है यानी पर्यावरण को इससे कोई खतरा नहीं है। यह बजाज का पहला ऑल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Bajaj Chetak छह कलर्स में आएगा।

लॉन्च इवेंट में रोड ट्रांसपोर्ट ऐंड हाईवेज मिनिस्टर नितिन गडकरी और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी शामिल हुए। बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रॉडक्शन कंपनी के चाकन प्लांट में किया जा रहा है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर जनवरी 2020 में लॉन्च होगा और कंपनी तभी इसके प्राइस की घोषणा करेगी।


बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर को शुरुआत में पुणे और बेंगलुरु में रोल आउट किया जाएगा और इसे प्रो-बाइकिंग नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा। बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने कीमत का खुलासा किए बगैर कहा, ‘हम चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत काफी प्रतिस्पर्धी रखेंगे।’

आइए जानते हैं कि नए Bajaj Chetak में क्‍या खास है

  • नए ‘चेतक’ में NCA सेल वाली IP67 रेटेड लीथियम-आयन बैटरी है। इसे 5 से 15 एम्पियर के सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। स्‍कूटर में इंटेलिजेंट बैटरी मैनेजमेंट सिस्‍टम (IBMS) है जो चार्ज और डिस्‍चार्ज को कंट्रोल करता है।

Bajaj Chetak : देश की सड़कों पर फिर से दौड़ेगा ‘चेतक’, जानें बजाज के इस नए स्‍कूटर में क्या है खास

  • Bajaj Chetak दो ड्राइविंग मोड्स में आएगा। इको की रेंज 95 किलोमीटर होगी, जबकि स्‍पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर चल सकेंगे।

 


  • नए ‘चेतक’ में शीट मेटल बॉडी पैनल्‍स हैं और ट्युबुलर सिंगल साइडेड सस्‍पेंशन है।

Bajaj Chetak: देश की सड़कों पर फिर से दौड़ेगा ‘चेतक’, जानें बजाज के इस नए स्‍कूटर में क्या है खास

  • इसमें LED हेडलाइट दी गई है और यह डिजिटल कंसोल है। इसे एप से भी कनेक्‍ट किया जा सकेगा।

 

  • ‘चेतक’ में रिवर्स असिस्‍ट मोड भी दिया जा रहा है।

Bajaj Chetak : देश की सड़कों पर फिर से दौड़ेगा ‘चेतक’, जानें बजाज के इस नए स्‍कूटर में क्या है खास

  • Bajaj Chetak में रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्‍टम भी दिया गया है।

 

  • चेतक स्कूटर में की-लेस इग्निशन है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)