BAN vs SL, Dream11 Team Prediction: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश पहला वनडे में प्लेइंग इलेवन

  • Follow Newsd Hindi On  
BAN vs SL, Dream11 Team Prediction: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश पहला वनडे में प्लेइंग इलेवन

क्रिकेट विश्व कप के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश एक बार फिर आमने-सामने होंगे। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच इसलिए खास है क्योंकि श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है। ऐसे में श्रीलंका इस मैच को हर हाल में जीतकर मलिंगा को विजयी विदाई देना चाहेगा।

मलिंगा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अभी 10वें नंबर पर हैं। इस मैच में अगर मलिंगा 3 विकेट चटका देते हैं तो सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की अंतरराष्ट्रीय सूची में भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ 9वें नंबर पर आ जाएंगे। कुंबले ने अपने करियर में 337 विकेट लिए हैं, वहीं मलिंगा ने अबतक 335 विकेट हासिल किए हैं।


Sri Lanka vs Bangladesh मैच से जुड़ी जानकारी

कहाँ होगा मैच: R Premadasa Stadium, Colombo

कब होगा मैच: 26 July, 2.30pm local time, 9.00am GMT

टीमें:

बांग्लादेश: तमीम इकबाल (कप्तान), सौम्या सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मोसद्देक हुसैन, अनामुल हक, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तास्कीन अहमद, रूबेल हुसैन, ताईजुल इस्लाम, शफी इस्लाम।


श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसाल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, थिसारा परेरा, शेहान जयसूर्या, धनंजय डी सिल्वा, लसिथ मलिंगा, वानिडु हसरंगा, अकिला दानंजया, नीलू उडाना, नुवान उदुआना राजिथा, लहिरु कुमारा।

Expected Playing XI / संभावित प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश: तमीम इकबाल (कप्तान), सौम्या सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मोसद्देक हुसैन, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शफीउल इस्लाम / तईजुल इस्लाम।

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, अकाला दानंजया, लसिथ मलिंगा, लाहिरु कुमरा / नुवान प्रदीप प्रदीप।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)