ICC ने लगाया शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध, मैच फिक्सिंग से जुड़ा है मामला

  • Follow Newsd Hindi On  
ICC ने लगाया शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध, मैच फिक्सिंग से जुड़ा है मामला

ICC ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया है। गौरतलब है कि एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से संपर्क साधा था, लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को नहीं दी।


दो साल पहले मिला था ऑफर

बांग्लादेशी अखबार समकाल की मानें तो शाकिब अल हसन को दो साल पहले फिक्सिंग का ऑफर मिला था। मैच से पहले एक बुकी ने शाकिब अल हसन से संपर्क साधा था। प्रोटोकॉल के मुताबिक शाकिब अल हसन को फिक्सिंग का ऑफर मिलते ही आईसीसी से संपर्क साधना होता है।

हालांकि शाकिब अल हसन ने ऐसा नहीं किया। अखबार की मानें तो इस बात की पुष्टि हो गई है कि शाकिब अल हसन ने ये बात छिपाई है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि शाकिब ने हाल में एसीएसयू के जांच अधिकारी के सामने भी इस घटना की बात कबूल की थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)