Bank Holidays In October 2020: अक्टूबर में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Banks will be closed these days in October see full list of holidays here

Bank Holidays In October 2020: अगर अक्टूबर में आप भी अपना बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना चाहते है तो हम आपके साथ यहां अगले महीने की Bank Holidays की लिस्ट आपके साथ साझा कर रहे  हैं। जिससे आप किसी भी वजह से बैंक जाने का प्लान कर रहें हैं, तो आपको मदद मिल सकती है।

सरकारी योजनाओं के लाभ से लेकर हर छोटे-छोटे लेनदेन में बैंक का प्रयोग करते हैं। हमारे देश के ज्यादातर लोग बैंक पर निर्भर हैं। ऐसे में बैंक आना-जाना लगा रहता हैं। इसलिए अगर आप भी अगले महीने किसी काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं तो आपको यहां दी गई बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरुर देख लेनी चाहिए।


अक्टूबर की शुरुआत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवकाश से शुरू हो रही है। इस महीने दूर्गा पूजा, महास्प्तमी, महानवमी, दशहरा, मिलाद-ए-शरीफ, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी बारावफात / लक्ष्मी पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती / महर्षि वाल्मीकि जयंती / कुमार पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कई जगह बैंक बंद रहेंगे।

आरबीआई के द्वारा घोषित की गई बैंक की छुट्टियां-:

तारीख दिन अवकाश विवरण
02 अक्टूबर Friday महात्मा गांधी जयंती गजटेड अवकाश
4 अक्टूबर Sunday साप्ताहिक अवकाश साप्ताहिक अवकाश
08 अक्टूबर Thursday चेहल्लुम स्थानीय अवकाश
10 अक्टूबर Saturday सेकेंड सैटरडे अवकाश
11 अक्टूबर Sunday साप्ताहिक अवकाश साप्ताहिक अवकाश
17 अक्टूबर Saturday कटि बिहु / मेरा चौरन हौबा ऑफ लैनिंगथौ सनामाही स्थानीय अवकाश
18 अक्टूबर Sunday साप्ताहिक अवकाश साप्ताहिक अवकाश
23 अक्टूबर Friday दुर्गा पूजा / महासप्तमी स्थानीय अवकाश
24 अक्टूबर Saturday महाअष्टमी/महानवमी स्थानीय अवकाश
25 अक्टूबर Sunday साप्ताहिक अवकाश साप्ताहिक अवकाश
26 अक्टूबर Monday दुर्गा पूजा (विजयादशमी) / अभिगमन दिवस गजटेड अवकाश
29 अक्टूबर Thursday मिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद जयंती) स्थानीय अवकाश
30 अक्टूबर Friday बारावफात (ईद-ए-मिलाद) गजटेड अवकाश
31 अक्टूबर Saturday महर्षि वाल्मिकी व सरदार पटेल की जयंती/ / कुमार पूर्णिमा स्थानीय अवकाश


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)