IPL 2020: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अगले 24 घंटों में आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल जारी करेगी BCCI

  • Follow Newsd Hindi On  
IPL 2020, MI vs CSK Live Streaming: Watch Mumbai Indians vs Chennail Super Kings Match Online @ Disney+ Hotstar & on Star Sports HD TV

IPL 2020:  आईपीएल के खिताब के लिए ज्यादातर टीम अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के ट्रेनिंग शुरू करने के बाद अब अबु धाबी में रुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) को भी अभ्यास करने की इजाजत मिल गई है।

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को अनुमति मिलने के बाद अगले हफ्ते तक लगभग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीम नेट्स में अभ्यास शुरू कर देंगी। लेकिन फिलहाल ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि बोर्ड ने अभी तक 13वें सीजन का शेड्यूल जारी नहीं किया है। इनसाइड स्पोर्ट्स में छपी खबर के मुताबिक अगले 24 घंटों में शेड्यूल का ऐलान कर सकता है।


अबु धाबी के नियम के मुताबिक मुंबई और केकेआर को 14 दिन के क्वारेंटीन में रहना था, वहीं दुबई में रुकी ज्यादातर टीमें 6 दिन के सेल्फ आइसोलेशन के बाद अभ्यास शुरू कर रही हैं। हालांकि फ्रेंचाइजियों के बीसीसीआई से मामले में हस्तक्षेप में करने की अपील करने के बाद अब बोर्ड ने अबु धाबी अमीरात से बात कर दोनों टीमों के अभ्यास शुरू करने की अनुमति दिला दी है।

बीसीसीआई के शेड्यूल का ऐलान ना करने के पीछे का एक कारण अबु धाबी के शहर में लागू कड़े कोविड-19 नियम भी मान जा रहे है। इन नियमों के मुताबिक शहर में प्रवेश करने से पहले हर एक शख्स को कोरोना टेस्ट करना अनिवार्य है। जब इस कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आएगी, भी कोई भी व्यक्ति शहर में प्रवेश कर सकेगा।

इस पर बोर्ड का कहना है कि मैच के दिन खिलाड़ी इस तरह के कड़े नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं कर सकेंगे। बीसीसीआई ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड से इस मुद्दे को लेकर बैठक की। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक के दौरान लगभग सभी मुद्दो को सुलझा लिया गया है और बोर्ड जल्द ही आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल जारी कर देगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)