Beauty Tips: सर्दियों में चाहती हैं चांद जैसा चमकता चेहरा, इस चीज का करें इस्तेमाल

  • Follow Newsd Hindi On  

Beauty Tips: सर्दियां आते ही हमारे चेहरे का नूर गायब होने लगता है। सर्दियों में चेहरे को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। हर कोई चाहता है कि वह सारे मौसम में हसीं दिखे। इसके लिए लड़कियां ना जाने कितने महंगे कॉस्मेटिक्स और क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो अपने घर के किचन की ऐसी बहुत सी चीजें इस्तेमाल में ला सकती हैं, जिससे आप खुद को खूबसूरत और जवान बनाए रख सकती हैं।

सबसे अच्छी बात है कि इन चीजों का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता और ना ही आपके पैसे खर्च होते हैं। आपके चेहरे के लिए सबसे अच्छी चीज हल्दी होती है। हल्दी ऐसी चीज है, जो सभी के घरों में प्रयोग में लाई जाती है। यह दो तरह की होती है- एक कच्ची हल्दी और दूसरी सूखी हुई हल्दी। आमतौर पर हम अपने घरों में पिसी हुई हल्दी का प्रयोग करते हैं। वहीं कच्ची हल्दी का इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है।


कच्ची हल्दी का प्रयोग आयुर्वेद में औषधि के रूप में किया जाता है। कच्ची हल्दी में लिवर को उत्तेजित करने तथा उसे ताकत देने की क्षमता पाई जाती है। हल्दी के गुणों का समर्थन डाइटीशियन भी करते हैं। डॉक्टर्स बताते हैं कि हल्दी के इस्तेमाल से बुढ़ापा और व्याधि दूर होते हैं।

आप कच्ची हल्दी को ठीक से पीसकर उसका रस निकालें और दोतीन चम्मच रस में थोड़ा सा पानी मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को मक्खन में मिलाएं और अपनी त्वचा पर लगा लें। ऐसा करने से आपकी स्किन काफी सॉफ्ट हो जाएगी। इससे सर्दियों में जो स्किन आपकी ड्राई हुई है, वह भी खत्म हो जाएगी।

इसके अलावा आपके आंखों के नीचे की झाईयों के लिए भी कच्ची हल्दी रामबाण की तरह है। जो पेस्ट आपने बनाया हुआ है, वह आपके आंखों की सुर्खी को दूर करने में कारगर है। हल्दी का प्रयोग हाथ-पैरों के फूल जाने में भी किया जाता है। दो चम्मच कच्ची हल्दी के रस को सुबहशाम यदि गर्म दूध में मिलाकर पीते हैं तो सर्दीजुकाम और खांसी में आराम मिलता है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)