बेहतर कल के लिए साहा ने एनसीए को चुना

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 14 जनवरी (आईएएनएस)| चोट से वापसी के लिए भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अभ्यास कर रहे हैं। साहा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी और एनसीए को बेहतर कल के लिए मजबूत बताया।

साहा ने अपनी एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, “बेहतर कल के लिए, मैं एनसीए बेंगलुरू में हूं।”


साहा भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें इंडिया-ए टीम में चुना गया है।

साहा को भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ उंगली में चोट लग गई थी। इससे ठीक होने के लिए साहा एनसीए गए हैं।

साहा के 21 फरवरी से पहले तक पूरी तरह से फिट होने की संभावना है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)