भागवत इंदौर पहुंचे, पुराने साथियों से मिले

  • Follow Newsd Hindi On  

इंदौर, 19 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार को चार दिवसीय प्रवास पर इंदौर पहुंचे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनों के प्रतिनधियों से संवाद करने वाले है। सूत्रों के अनुसार, भागवत ने पहले दिन संघ के पुराने व बुजुर्ग कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और अपनी बात कही व उनकी सुनी। इस दौरान कुछ गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

भागवत बुधवार को जहां संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलेंगी, वहीं गुरुवार को कुछ लोगों से मुलाकात होगी। इसके अलावा 22 फरवरी को उनका संगठनों से विचार-विमर्श का कार्यक्रम है।


संघ सूत्रों के अनुसार, मोहन भागवत मंगलवार को इंदौर पहुंचे। वे चिमनबाग स्थित अर्चना कार्यालय में रुके हैं। वह 22 फरवरी तक इंदौर में रहेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)