भाजपा के चेंजमेकर हो सकते हैं जे.पी.नड्डा

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में 2020 में अपने नए विचारों और अपने तरीके से सत्ताधारी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सुर्खियों में छाए रह सकते हैं और अमित शाह के इस्तीफे के बाद अध्यक्ष बनने में सफल हो सकते हैं।

 हालांकि, यह व्यापक रूप से माना जाता है कि पद से अलग होने के बावजूद शाह की संगठन पर मजबूत पकड़ होगी। लेकिन नड्डा गठबंधन सहयोगियों के साथ निपटने व दूसरे मुद्दों पर अपनी पकड़ रखेंगे। पिछले एक साल में पांच राज्यों से अपनी पकड़ जाने के बाद क्या जे.पी.नड्डा भाजपा के लिए राज्यों में अप्रत्याशित बदलाव ला सकते हैं?


हालांकि, शाह ने नड्डा में 24 घंटे की कार्य संस्कृति को विकसित किया है, लेकिन बहुतों का मानना है कि नड्डा की अपनी कार्यशैली है।

शाह के विपरीत नड्डा को उनके मिलनसार व्यवहार के लिए जाना जाता है।

भाजपा के एक राष्ट्रीय सचिव ने कहा, “उनका इनकार भी मुस्कान के साथ होता है।”


ऐसे समय में जब भाजपा तेजी से सहयोगियों को खो रही है और उस पर अक्खड़ होने की बात कही जा रही है, ऐसे में नड्डा चेंजमेकर हो सकते हैं।

न सिर्फ शिवसेना को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए गठबंधन से चले जाने दिया गया बल्कि झारखंड चुनावों के पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से आजसू भी बाहर चली गई। छोटी लेकिन सच्ची सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने भी मोहन भागवत के ‘सभी भारतीय हिंदू है’ की टिप्पणी से सार्वजनिक तौर पर असहमति जताई।

इस बीच जनता दल (यूनाइटेड) बीते मई से उदास है, जब उसकी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उचित प्रतिनिधित्व की मांग नहीं मानी गई और उसने केंद्रीय कैबिनेट से दूर रहने का फैसला किया।

भाजपा द्वारा बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़े जाने की बात कहने के बाद मामला अस्थायी रूप से सुलझ गया है।

भाजपा के सहयोगी आरोप लगाते हैं कि पार्टी अब अक्खड़ हो गई है और वार्ता के लिए बहुत कम अवसर हैं।

नड्डा अपने मृदुल स्वभाव और मनाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं, वह भाजपा के लिए 2020 में नुकसानों को रोक सकते हैं, जब दिल्ली व बिहार के दो प्रमुख चुनाव होने हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)