भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जल बोर्ड कार्यालय में की तोड़फोड़ : राघव चड्ढा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है। आम आदमी पार्टी के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं की ओर से किसानों का समर्थन करने के कारण यह हमला हुआ।

राघव चड्ढा ने कहा, सीएम अरविंद केजरीवाल को घर में नजरबंद करने और उप मुख्यमंत्री के घर पर हमला करने के बाद डीजेबी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान बीजेपी के लोगों ने महिला कर्मचारियों के साथ हाथापाई की। हमला इसलिए किया गया, क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किसानों को कैद करने के लिए 9 जेल बनाने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फोन पर मुझसे कहा कि आखिरी सांस तक हम किसानों की लड़ाई लड़ेंगे और तीनों किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग का समर्थन करेंगे।


दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झंडेवालान स्थित दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर हमला बोला है। भाजपा के सैकड़ों नेता दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर आए। उन्होंने मुख्य दरवाजा फांद कर पूरी तरह से तोड़ दिया और अंदर घुस गए। सीधा अंदर घूसते हुए वो दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सेल पर आए, जहां पर मेरा कार्यालय है। वहां आकर उन्होंने पूरे रिसेप्शन क्षेत्र से लेकर उपाध्यक्ष सेल तक के तमाम दरवाजे, खिड़कियां, ग्लास, पूरी तरीके से तोड़ दिए। पूरे ऑफिस को तोड़ दिया। वहां पर हमारे कंप्यूटर, प्रिंटर, गमले सब कुछ मौजूद थे, वह सारे तोड़ दिए। मेरे कमरे में मुख्यमंत्री अरविंद जी की तस्वीर लगी थी, उसे तोड़ दिया। मेरे पूरे कार्यालय को तोड़ फोड़ कर नष्ट कर दिया। स्टाफ को मारा और बुरी तरह से धमकाया।

राघव चड्ढा ने कहा कि, दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी और मेरे निजी स्टाफ के खून के निशान और बूंदे भी फर्श पर नजर आ रहे हैं। दिल्ली जल बोर्ड में कार्यरत लोगों को चोटें आयी हैं, लोगों को हमने प्राथमिक उपचार के लिए भेजा है। वहां पर दिल्ली जल बोर्ड की अपनी महिला सुरक्षा कर्मी और मेरे स्टाफ में काम करने वाली महिला कर्मियों पर हमले किए गए और बदतमीजी की गई। कुछ महिलाएं तो हमला समाप्त होने के एक घंटे बाद तक कमरे से बाहर नहीं आयीं।

आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा कि, मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि भाजपा के लोग हमारी हत्या भी करा सकते हैं। हममें से किसी की भी हत्या करा सकते हैं। लेकिन जैसा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम अंतिम सांस तक देश के किसान के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। हमारी आखिरी सांस तक हमारे शरीर, मन से हर प्रकार से केवल देश के किसान के हक की लड़ाई लड़ेंगे।


–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)