बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर, रेणु ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी अपने दिल्ली दौरे के क्रम में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बिहार के विकास पर विस्तार से चर्चा की।

भाजपा के नेता और बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी पदभार ग्रहण के बाद पहली बार प्रधानमंत्री से मुलााकत की है।


उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें बिहार में चल रही विकास योजनाओं और भविष्य की कार्ययोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इससे पहले बुधवार को तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी।

दोनों उपमुख्यमंत्री अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल सहित कई अन्य मंत्रियों से भी मिले और बिहार के विकास और राजनीति को लेकर लंबी चर्चा की।


उल्लेखनीय है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चार दलों की सरकार चल रही है। इस गठबंधन में भाजपा सबसे बड़ा दल है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)