भाजपा मंत्री का अखिलेश पर हमला

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अवैध खनन मामले में सीबीआई जांच को राजनीतिक पैतरा बोलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रविवार को उन पर हमला बोला।

 


 यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि यादव के कार्यकाल में अवैध बालू खनन की घटनाएं हुई थीं, इसलिए उन्हें सीबीआई जांच पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “अखिलेश जी आप लूटने के बाद अपनी छाती नहीं पीट सकते। आपने लोगों को लूटा है। आरोपी नेताओं को सीबीआई जांच के समय को ढाल बनाकर इसके पीछे नहीं छिपना चाहिए या इस पर सवाल नहीं करना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि लूट कैसे हुई।”

यादव 2012 से 2017 के बीच मुख्यमंत्री रहे और 2012-13 के बीच उनके पास खनन विभाग रहा था।


आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संभावित गठबंधन को देखते हुए सीबीआई जांच को राजनीतिक पैतरा होने के आरोपों को नकारते हुए कहा कि सीबीआई जांच इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर शुरू हुई है।

उन्होंने कहा, “उच्च न्यायालय के निर्देश पर काम कर रही सीबीआई दिमाग में चुनाव या गठबंधन देखते हुए कार्रवाई नहीं करेगी।”

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी को उसका काम करने की छूट है।

सीबीआई ने शनिवार को एक महिला आईएएस अधिकारी, सपा के एक नेता और बसपा के एक नेता के आवासों सहित दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 14 स्थानों पर छापे मारे थे।

सूत्रों के अनुसार, इसमें यादव की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)