भाजपा सांसद नाइक ने उत्तर गोवा से पर्चा भरा

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 29 मार्च (आईएएनएस)| चार बार के सांसद और केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर गोवा से अपना नामांकन भरा। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद थे।

संवाददाताओं से बात करते हुए नाइक ने लगातार पांचवी बार जीत को लेकर भरोसा जताया।


उन्होंने कहा, “चुनाव अभियान में जाते हुए मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं। गोवा के लोगों ने देखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या कर सकते हैं।”

राज्य में भारतीय जनता पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक नायक की उम्मीदवारी पर दिवंगत मनोहर पर्रिकर के करीबी माने जाने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहले आपत्ति उठाई थी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि नाइक निष्प्रभावी हैं और उनसे मिलना मुश्किल है।

दक्षिण गोवा सीट से भाजपा के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद नरेंद्र सवाईकर ने भी अपना नामांकन पत्र भरा।


उन्होंने शुक्रवार को आईएएनएस से कहा, “मैं जीत दर्ज करने को लेकर आश्वस्त हूं। गुरुवार को नामांकन भरने से पहले ही मैंने अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया था।”

पेशे से वकील सवाईकर मौजूदा समय में भाजपा के महासचिव और प्रवक्ता हैं। वह गोवा विधि आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)