भाजपा संविधान व कानून का रखवाला बनकर काम करे : मायावती

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 22 मार्च (आईएएनएस) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी के चौकीदार अभियान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले चाहे जो फैशन करें बस संविधान-कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता बस यही चाहती है।

उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, “भाजपा के मंत्री व नेतागण पीएम मोदी की देखादेखी ‘चौकीदार’ बन गए हैं। पर यूपी के सीएम जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं क्या करें? जनसेवक/योगी रहें या अपने को चौकीदार घोषित करें। बीजेपी वाले चाहे जो फैशन करें बस संविधान/कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता बस यही चाहती है।”


मायावती ने आगे लिखा, “राफेल सौदे की गोपनीय फाइल यदि चोरी हो गई तो गम नहीं, किन्तु देश में रोजगार की घटती दर व बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीबी, श्रमिकों की दुर्दशा, किसानों की बदहाली आदि के सरकारी आंकड़े पब्लिक नहीं होनी चाहिए। वोट/ इमेज की खातिर उन्हें छिपाए रखना है। क्या देश को ऐसा ही चौकीदार चाहिए?”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘चौकीदार’ अभियान को लेकर बसपा-सपा दोनों लगातार हमलावर हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)