भाजपा विधायक ने पूछा, क्या गोवा पर्यटन प्लान कॉपी पेस्ट है

  • Follow Newsd Hindi On  

 पणजी, 17 जुलाई (आईएएनएस)| भाजपा विधायक ग्लेन टिक्लो ने बुधवार को गोवा की पर्यटन नीति 2018 का मसौदा और मास्टर प्लान बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक प्रमुख वैश्विक कंसल्टिंग फर्म को 3 करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि यह केवल ‘कॉपी पेस्ट’ का काम है जिसके लिए इतनी बड़ी राशि का भुगतान किया जा रहा है।

  टिक्लो ने गोवा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, “क्या मास्टर प्लान कुछ अन्य देशों का प्रतिरूप (नकल) है, जिसे यहां रखा गया है। क्या यह गोवा की जरूरतों से मेल खाएगा? मुझे ऐसा नहीं लगता। दूसरी बात, बहुत सारा पैसा पहले ही भुगतान किया जा चुका है। लगभग 3 करोड़ रुपये केपीएमजी को भुगतान किया गया है। लेकिन अगर आप मास्टर प्लान देखें, तो यह कॉपी पेस्ट किया हुआ लगता है।”


गौरतलब है कि गोवा में हर साल लगभग 70 लाख पर्यटक आते हैं। पर्यटन क्षेत्र के विशेषज्ञों का हालांकि कहना है कि पिछले दो वर्षों में यहां पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)