भारत और बांग्लादेश क्यों मिलकर बना रहे शेख मुजीब उर रहमान पर फिल्म?

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 16 जनवरी(आईएएनएस)। बांग्लादेश के संस्थापक और प्रथम राष्ट्रपति शेख मुजीब उर रहमान पर फिल्म बन रही है। नाम है बंगबंधु। खास बात है कि इस फिल्म का निर्माण बांग्लादेश और भारत दोनों मिलकर कर रहे हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को यहां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के उद्घाटन समारोह में एलान किया।

गोवा की राजधानी में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में 16 जनवरी से 24 जनवरी तक चलने वाले इस बड़े फिल्मोत्सव में खासतौर से बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद इमरान भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने भारत और बांग्लादेश की ओर से मिलकर बंगबंधु फिल्म बनाने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, बांग्लादेश और भारत का आपसी सहयोग बहुत गहरा है। शेख मुजीब-उर-रहमन की सौवीं जयंती के वर्ष पर श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों देश मिलकर बंगबंधु नामक फिल्म बना रहे हैं। जल्दी ही फिल्म तैयार होगी।


खास बात है कि गोवा में शुरू हुए 51 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टविल ऑफ इंडिया में इस बार बांग्लादेश को ही फोकस कंट्री के तौर पर रखा गया है। फिल्म फेस्टिवल में बांग्लादेश को महत्व मिलने पर वहां के हाई कमिश्नर मोहम्मद आमिर ने कहा, बांग्लादेश के फिल्म निमार्ताओं की रचनात्मकता मान्यता देने के अलावा, यह संबंधों की गहराई और दोनों पड़ोसी देशों के बीच एक ऐतिहासिक रिश्ते का प्रमाण भी है। माना जा रहा है कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आपसी सहयोग से दोनों देशों के रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे।

कौन थे शेख मुजीबुर रहमान?

शेख मुजीबुर रहमान को बांग्लादेश का जनक माना जाता है। उन्होंने ही पाकिस्तान के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष का नेतृत्व करते हुए बांग्लादेश की स्थापना का रास्ता तैयार किया। 17 मार्च 1920 को जन्मे शेख मुजीब-उर रहमान बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति बने और बाद में प्रधानमंत्री भी हुए। उन्हें बांग्लादेश की जनता ने बंगबंधु की उपाधि से नवाजा। बांग्लादेश की मुक्ति के तीन वर्ष के अंदर ही 15 अगस्त 1975 को सैनिक तख्तापलट के दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी।


शेख मुजीब-उर रहमान को भारत में हमेशा से सम्मान मिलता रहा है। बीते 17 मार्च 2020 को वर्चुअल माध्यम से आयोजित बंगबंधु शेख मुजीबुर-रहमान शताब्दी समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया था। बांग्लादेश की वर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना, शेख मुजीब-उर रहमान की ही बेटी हैं।

–आईएएनएस

एनएनएम/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)