दिल्ली में आभूषण चोरी मामले में झारखंड से दो गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 16 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह जिले में दिल्ली में एक आभूषण की दुकान पर लूटपाट के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने उनके कब्जे से 86 लाख रुपये के आभूषण बरामद करने का भी दावा किया है।


पुलिस के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार रात हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से हावड़ा की ओर जा रहे कालका मेल के ए2 कोच पर छापा मारा।

एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, आरपीएफ ने ट्रेन के अंदर एक सुरक्षा जांच की और दोनों को पकड़ लिया।

जांच के दौरान, पिंटू शेख और उसके भाई अहमद को कालका मेल के बर्थ नंबर 16 और 18 से गिरफ्तार किया गया।


हजारीबाग आरपीएफ प्रभारी पकंज कुमार ने दोनों अपराधियों की पहचान करने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ एक वीडियो कॉल किया था। गहनों के अलावा पुलिस ने उनके पास से एक मोबाइल फोन और ड्राई फ्रूट्स के पैकेट भी जब्त किए हैं।

गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि रोहिणी बस स्टैंड के पास आठ लोगों ने एक आभूषण की दुकान को लूट लिया था। वे चोरी के बाद अपने हिस्से के साथ अपने घर वापस जा रहे थे।

इसके अलावा, अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया गया है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)