भारत जापान के साथ रक्षा संबंधों के लिए प्रतिबद्ध : राजनाथ

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| जापान की दो दिवसीय यात्रा पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को टोक्यो में प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की और कहा कि भारत द्विपक्षीय कार्यक्रमों को मजबूत करने के अलावा दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 सिंह ने अपने दौरे के पहले दिन जापान के रक्षा मंत्री ताकेशी इवाया से भी मुलाकात की। उनके साथ रक्षा मंत्रालय का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जापान में मौजूद है।


राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, “जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मुलाकात बेहतरीन रही। भारत जापान के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों को शीर्ष प्राथमिकता देता है। मैंने उन्हें इस बात से अवगत कराया है कि भारत सरकार दोनों देशों के बीच रक्षा कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, सिंह ने अनुच्छेद 370 को हटाने पर भी बात की और कहा कि बातचीत व पाकिस्तान की ओर से सीमा पार आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते।

उन्होंने इसके साथ ही लखनऊ में प्रस्तावित द्विवार्षिक रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो 2020 में भाग लेने के लिए जापानी कंपनियों को आमंत्रित किया।


सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री शिंजो आबे की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लगातार संवाद करने से भारत और जापान के बीच विशेष, रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी एक ऊंचे स्थान पर पहुंच गया है। इसने हमारी रक्षा सहयोग में नई रणनीतिक गहराई को जोड़ा है।”

सिंह ने जापान-भारत रक्षा मंत्रिमंडलीय बैठक की सह-अध्यक्षता की और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा पाने के लिए नई पहल समेत आपसी हितों के कई मुद्दों पर चर्चा की।

अधिकारियों ने कहा कि सिंह ने आबे को इस बात से भी अवगत कराया कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अनुच्छेद 370 को हटाने से स्थानीय लोगों को फायदा होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान को हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)