भारत के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे नगिदी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 3 जून (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी चोट के कारण भारत के साथ पांच जून को होने वाले विश्व कप मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है।


नगिदी बांग्लादेश के साथ रविवार को हुए मुकाबले में खेले थे लेकिन हैम्स्ट्रिंग की समस्या के कारण सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी कर सके थे। नगिदी ने चार ओवर की गेंदबाजी में 34 रन दिए थे। बांग्लादेश् ने यह मैच 21 रन से जीत लिया।

टीम के डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने कहा है कि नगिदी की चोट का सोमवार को स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी जो हालात हैं उनके मुताबिक वह कम से कम सात या दस दिनो तक मैदान में नहीं उतर पाएंगे।

मूसाजी ने कहा, “अहतियात के तौर पर हमने उन्हें आगे गेंदबाजी की इजाजत नहीं दी। सोमवार को उनका स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी के हालात के हिसाब से वह अगले सात से दस दिनों तक मैदान पर नहीं उतर सकेंगे।”


मूसाजी ने स्पष्ट किया कि नगिदी का भारत के साथ पांच जून को होने वाले मुकाबले में खेल पाना सम्भव नहीं है। बकौल मूसाजी, “भारत के खिलाफ उनका खेल पाना सम्भव नहीं है। हम इस प्रयास में हैं कि वह वेस्टइंडीज के साथ होने वाले मैच से पहले फिट हो जाएं।”

दक्षिण अफ्रीका टीम को यह बड़ा झटका लगा है। वह विश्व कप के अपने दो मैच हार चुकी है। पहले मैच में उसे मेजबान इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया था। रविवार को उसे बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार मिली।

दक्षिण अफ्रीका अपने अगले मैच में नगिदी के स्थान पर डेल स्टेन को मैदान पर उतारने की कोशिश करेगा क्योंकि चोट के कारण दो मैचों से दूर रहने के बाद अब वह पूरी तरह फिट हो गए हैं।

इधर, हाशिम अमला के भी भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए फिट होने की सम्भावना है। अमला को इंग्लैंड के साथ हुए मैच के दौरान सिर पर चोट लगी थी और वह इस कारण बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल सके थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)