मुंबई और झारखंड की बस्तियों की अंडर-16 गर्ल्स फुटबाल टीम ने डेनमार्क में जीता फुटबाल टूर्नामेंट

  • Follow Newsd Hindi On  
मुंबई और झारखंड की बस्तियों की अंडर-16 गर्ल्स फुटबाल टीम ने डेनमार्क में जीता फुटबाल टूर्नामेंट

नई दिल्ली। मुम्बई की झुग्गी बस्तियों और झारखंड की ग्रामीण लड़कियों से बनी भारत की अंडर-16 फुटबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क में आयोजित डाना कप टूर्नामेंट जीत लिया है। ऑस्कर फाउंडेशन की टीम ने 26 जुलाई को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी यूथ फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

भारतीय लड़कियों ने चार मैचों में जीत हासिल की। इस टीम ने नार्वे की टीम जार्ग आईएल को 4-2 से हराया और फिर स्कीडमो एफके को 5-2 से पराजित किया। इसके बाद इस टीम ने ब्रोड एफके को 9-2 से ओर फिर हेई को 5-1 से शिकस्त दी।


इसके बाद इस टीम ने फाइनल में टोटेन एफके को 2-1 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)