Coronavirus Updates: भारत में कोरोना के 13 हजार से अधिक नए मामले और 162 नई मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Updates: भारत में Covid-19 का 26.64 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट, 10 हजार के करीब लोग हुए ठीक

नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Updates) के 13,823 नए मामले सामने आए और इसी के साथ बुधवार को भी दैनिक मामलों की संख्या में कमी देखी गई। यहां इस वक्त कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,05,95,660 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इसकी सूचना दी है।

पिछले 13 दिनों से यहां हर रोज 20,000 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं। मृतकों की संख्या भी पिछले 26 दिनों से 300 से नीचे बनी हुई है। मंगलवार को यहां 10,064 मामलों की पुष्टि हुई है, जो 6 जून के बाद से अब तक सबसे कम है।


स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय ने कहा है कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 162 लोगों की जानें गई हैं और इसी के साथ यहां मरने वालों का आंकड़ा 1,52,718 तक पहुंच गया है।

मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, 1,02,45,741 लोग अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और इस वक्त यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1,97,201 है। देश में रिकवरी दर इस वक्त 96.70 फीसदी बनी हुई है, जबकि मृत्यु दर 1.44 फीसदी है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)