भारत में कोरोना के कन्फर्म मामलों की संख्या 562 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)| भारत में कोरोनोवायरस के कुल कन्फर्म मामलों की संख्या 562 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसमें से कोविड-19 के 512 सक्रिय मामले हैं, 40 ठीक हुए और डिस्चार्ज किए गए मामले हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को सुबह 9.15 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े पेश किए। इसके अलावा, मंत्रालय ने कहा कि हवाईअड्डे पर कुल 15,24,266 यात्रियों की जांच की गई है।


मंत्रालय ने कहा, “राज्य और जिलेवार विवरण का इंतजार है।”

कोरोना महामारी से निपटने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है जो बुधवार (25 मार्च) से शुरू हुआ है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)