Coronavirus in India: भारत में कोरोना के कुल मामले 71 लाख के पार

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In India: जून के बाद भारत में कोरोना के सबसे कम 10 हजार मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 66,732 मामले और 816 मौतों के साथ सोमवार को कुल मामलों की संख्या 71,20,538 पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी।

इनमें से 8,61,853 फिलहाल सक्रिय मरीज हैं, 61,49,535 को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 1,09,150 महामारी के खिलाफ जंग हार गए।


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से रिकवरी की दर 86.36 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.53 फीसदी है।

40,349 मौतों सहित कुल 15,28,226 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने रविवार को एक ही दिन में 9,94,851 सैंपल टेस्ट किए, जिसके बाद कुल सैंपल जांच अब तक 8,78,72,093 हो चुकी है।


–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)