भारत में कोविड-19 के अब तक 147 मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)| भारत में बुधवार सुबह तक कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 147 तक पहुंच गई है, जिसमें 130 मामले ऐसे हैं, जो अभी भी कोरोनासंक्रमित हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “भारत में बुधवार सुबह 9 बजे तक कोविड-19 के 130 सक्रिय मामले हैं।”


पूरे देश में अब तक 14 मरीज ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं।

वहीं देश में अब तक इस वायरस से तीन मौतों की पुष्टि हुई है। दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोरोना से एक-एक मौत हुई है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)