भारत में पहली बार होने जा रहे आइरनमैन 70.3 रेस को जबरदस्त रेस्पांस

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत में पहली बार होने जा रहे आइरनमैन 70.3 रेस को जबरदस्त रेस्पांस मिला है। 20 बार आइरनमैन रेस फिनिश कर चुके दीपक राज गोवा में 20 अक्टूबर को होने जा रही इस रेस के डायरेक्टर हैं और उनका कहना है कि इस रेस को इतना अच्छा रेस्पांस मिला है कि सिर्फ 27 दिनों मे पंजीकरण फुल हो गए। दीपक ने कहा कि भारत में पहली बार होने जा रही इस रेस में देश और विदेश के कई नामचीन धावक हिस्सा लेने जा रहे हैं। दीपक के मुताबिक पंजीकरण कराने वाले कुल धावकों की संख्या 800 तक पहुंच गई है।

दीपक ने कहा, “हमारी रेस के लिए 27 दिनों से कम समय में ही पंजीकरण बंद करना पड़ा। किसी डेब्यूटेंट मेजबान देश में इससे पहले कभी इतनी जल्दी पंजीकरण बंद नहीं हुआ।”


दीपक ने कहा कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान का अहम रोल है क्योंकि प्रधानमंत्री के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोगों ने इस रेस के लिए भारी संख्या में पंजीकरण कराया है।

दीपक ने इन सबके बीच छह बार की आयरनमैन वर्ल्ड चैम्पियन नताशा बैडमैन का नाम लिया। नताशा ने भारत में दौड़ने की हामी भर दी है और वह इसके लिए काफी उत्सुक हैं। नताशा इस रेस के लिए गोवा पहुंच चुकी हैं।

रेड बुल एथलीट नताशा ने कहा, “भारत तथा उसके रोमांचक स्थल गोवा में पहली आयरनमैन 70.3 रेस में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं। यहां का समंदर साफ है और यहां तैरने में मजा आएगा। साथ ही साइकिलिंग और रनिंग के लिए जिन सड़कों का चयन किया गया है, वे भी काफी रोमांचक हैं। हालांकि मुझे यहां की आद्रता और गरमी में खुद को ढालना होगा।”


नताशा ने इस बात को लेकर खुशी जताई कि आयरनमैन और ट्रायथलान रेसों के लिए जबरदस्त रेस्पांस मिला है। उन्होंने कहा, “गोवा में होने वाले इस आयोजन के लिए 800 लोगों ने पंजीकरण कराया है। मैं हैरान हूं। यह इस बात को साबित करता है कि भारत में खेलों को लेकर रुचि बढ़ रही है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)