भारत में परफॉर्म करेगा रॉक बैंड यू2

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| आयरिश रॉक बैंड यू2 दिसंबर में भारत में परफॉम करेगा। भारत में यह उसकी पहली परफॉर्मेस होगी। बैंड अपने मशहूर ‘यू2 : द जोशुआ ट्री टूर’ टूर को 1987 के अपने इसी नाम के एल्बम का जश्न मनाने के लिए भारत में लाने को तैयार है।

यह मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 15 दिसंबर को परफॉर्म करेगा जो टूर का फाइनल शो होगा।


मुंबई में कॉन्सर्ट को लाइव नेशन ग्लोबल टूरिंग द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और बुकमाईशो इसे लेकर आया है।

बैंड में इसके फ्रंटमैन बोनो, गिटारवादक द एज, बासिस्ट एडम क्लेटन और ड्रमर लैरी मुलन जूनियर शामिल हैं।

मुलन ने कहा, “जेटी 2019 टूर के समापन के लिए मुंबई बिल्कुल उपयुक्त शहर है। हम वहां परफॉर्म करने के लिए उत्साहित हैं।”


क्लेटन ने कहा कि संगीत, संस्कृति, खानपान, फिल्मों, थिएटर और साहित्य के लिए मशहूर देश में परफॉर्म करने को लेकर वह रोमांचित हैं।

वहीं, बोनो ने कहा, “मुंबई। चलो धूम मचाएं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)