भावांतर योजना के बंद होने से किसानों को नुकसान होगा : शिवराज

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 22 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में भावांतर योजना बंद किए जाने के कृषि मंत्री सचिन यादव के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना को बंद किए जाने से किसानों का नुकसान होगा।

  चौहान ने मंगलवार को ट्वीट किया, “अन्नदाता के पुरुषार्थ से ही देश-प्रदेश के अन्न के भंडार भरे हैं। इनके परिश्रम और पसीने की पूरी कीमत इन्हें न मिले, तो यह उनके साथ घोर अन्याय है। मेरा मानना है कि भावांतार भुगतान योजना के बंद होने से किसान को बड़ा नुकसान होगा।”


चौहान ने योजना के बंद होने पर संघर्ष करने का इशारा करते हुए आगे कहा, “मध्य प्रदेश सरकार भावांतार भुगतान योजना में कोई सुधार करना चाहती है, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सरकार जो इधर-उधर की बातें कर रही है, इससे उनकी नीयत किसान को पैसे देने की नहीं लग रही है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।”

चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा, “किसानों के साथ हम धोखा नहीं होने देंगे। इनके हित और अधिकार की लड़ाई हम लड़ेंगे। आवश्यकता हुई तो हम किसानों के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।”

राज्य के कृषि मंत्री सचिन यादव ने मंगलवार सुबह भावांतर योजना बंद करने का ऐलान करते हुए कहा था कि इस योजना से किसानों को कोई लाभ नहीं हुआ है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)