कोलकाता में सजेगी भोजपुरी ‘स्क्रीन एंड स्टेज सिने अवार्ड’ की महफिल

  • Follow Newsd Hindi On  

 पटना, 22 जनवरी (आईएएनएस)| भोजपुरी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माने जाने वाले ‘स्क्रीन एंड स्टेज सिने अवार्ड’ का आयोजन 9 मार्च को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। पिछले वर्ष भी इस पुरस्कार अर्पण कार्यक्रम का आयोजन कोलकता में ही आयोजित किया गया था।

 ‘स्क्रीन एंड स्टेज सिने अवार्ड’ के संयोजक विकास सिंह वीरप्पन ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल की ही तरह इस साल भी विभिन्न श्रेणी में पुरस्कार का वितरण सभी बड़े स्टार के रंगारंग कार्यक्रम के बीच होगा। उन्होंने बताया कि साल 2018 की भोजपुरी फिल्मों को इसमें शामिल किया गया है। ज्यूरी मेम्बर्स इन्हीं फिल्मों में विभिन्न कटेगरी का अवार्ड तय करेंगे।


‘स्क्रीन एंड स्टेज सिने अवार्ड’ के पीआरओ रंजन सिन्हा ने कहा कि इस अवार्ड के विजेताओं के चयन के लिए ज्यूरी मेम्बर्स के नाम की घोषणा एवं विस्तृत जानकारी फरवरी के प्रथम सप्ताह में प्रेस मीट में घोषित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस समारोह में पुरस्कार वितरण के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम होंगे, जिसमें बड़े-बड़े भोजपुरी फिल्म दुनिया के अभिनेता और अभिनेत्री अपना कार्यक्रम पेश करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह भोजपुरी का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड शो है, जहां एक मंच पर भोजपुरी के सभी कलाकार जमा होकर मस्ती और धमाल करते नजर आते हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)