भोपाल में संघ कार्यालय की सुरक्षा बहाली के निर्देश

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के यहां स्थित कार्यालय ‘समिधा’ पर तैनात सुरक्षा बलों को सोमवार रात हटा लिए जाने के बाद गारमाई सियासत के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को सुरक्षा बहाली के निर्देश दिए हैं।

कमलनाथ ने एक बयान जारी कर कहा है, “आरएसएस से हमारे भले ही वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, आरएसएस भले हमारा विरोध करता रहा है, लेकिन मैं उनके कार्यालय से सुरक्षा हटाए जाने का पक्षधर नहीं हूं।”


कमलनाथ ने आगे कहा, “छह स्थानों से सुरक्षा हटाई गई है, उसमें संघ कार्यालय भी है। मैं इस तह में नहीं जाना चाहता हूं कि पिछले 15 वर्षो में भाजपा कार्यालय पर सुरक्षा बल तैनात रहा है। कांग्रेस कार्यालय में कोई सुरक्षा नहीं रही। हमारी सरकार बनने के बाद भाजपा कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था जारी रखी है। हमने भाजपा की तरह दोहरा आचरण नहीं अपनाया।”

कमलनाथ ने आगे कहा, “आरएसएस कार्यालय के लोग भले ही कहें कि हमने सुरक्षा नहीं मांगी, लेकिन मैं इस तरह की राजनीति में विश्वास शुरू से नहीं करता हूं और न इस तरह के विषय को राजनीति का केंद्र बनाना चाहता हूं।”

कमलनाथ ने कहा है, “आरएसएस कार्यालय को पुन: सुरक्षा देने के निर्देश जारी किए हैं। भाजपा के जो नेता हो हल्ला मचा रहे हैं, हमले की आशंका जता रहे हैं, सुरक्षा की आवश्यकता की बात कर रहे हैं, उन्हें विधिवत प्रक्रिया भी अपनानी चाहिए।”


ज्ञात हो कि राजधानी के अरेरा कॉलोनी स्थित संघ कार्यालय समिधा की सुरक्षा के लिए बीते 10 वषरें से सुरक्षा बल तैनात था। इसके लिए कार्यालय के सामने पुलिस बल का टेंट लगा हुआ था। यहां नियमित रूप से सुरक्षा बल तैनात रहते थे, मगर सोमवार रात लगभग 11 बजे सुरक्षा बल हटा लिए गए। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी इस मसले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)