दिग्विजय को चुनाव आयोग का नेाटिस

  • Follow Newsd Hindi On  

सीहोर, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पिछले दिनों सीहोर में गणेश मंदिर के बाहर भिखारियों को रुपये बांटने के मामले में भाजपा की ओर से की गई शिकायत पर जिला प्रशासन ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए मंगलवार को सिंह को नोटिस जारी किया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री सिंह 28 मार्च को सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर दर्शन करने गए थे। बाहर निकलने पर उन्होंने भिखारियों को रुपये बांटे थे। इसका वीडियो वायरल हुआ था, और भाजपा ने निर्वाचन कार्यालय और प्रशासन से इसकी शिकायत की थी।


इस शिकायत के आधार पर निर्वाचन अधिकारी वरुण अवस्थी की ओर से सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)