बहरीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होंगे इमरान खान

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बहरीन की आगामी यात्रा के दौरान देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, प्रवासी पाकिस्तानियों के लिए प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सईद जुल्फिकार बुखारी ने मीडिया को बताया कि खान को एक विशेष समारोह में ‘किंग हमाद ऑर्डर ऑफ रेनेसां’ सम्मानित किया जाएगा।

अगस्त में, भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।


यात्रा के दौरान उनके इमरान अपने समकक्ष खलीफा बिन सलमान अल खलीफा और किंग हमाद बिन ईसा अल खलीफा से मुलाकात करेंगे। वह बहरीन के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भी भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री का तीन देशों का दौरा 15 दिसंबर से शुरू होगा। उनका पहला पड़ाव बहरीन होगा। वह शरणार्थियों पर एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए जेनेवा भी जाएंगे, जबकि मलेशिया उनकी यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)