भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 3 नवंबर (आईएएनएस)| लगातार बारिश होने के बाद भूस्खलन की वजह से शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद करना पड़ा। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रामबन जिले में रातभर हुई बारिश के बाद भूस्खलन हुआ।


अधिकारी ने यहां कहा, “बारिश बंद होने के बाद भूस्खलन का मलबा हटाने का काम शुरू किया जाएगा। इच्छुक यात्रियों को सलाह दी गई है कि जम्मू और श्रीनगर में हमारे नियंत्रण कक्ष से संपर्क किए बिना यात्रा नहीं करें।”

जोजिला दर्रा के पास भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह राजमार्ग पहले से बंद है।

मुगल रोड के पीर की गली क्षेत्र में बर्फबारी से सड़क बंद कर दी गई है। यह सड़क घाटी को जम्मू के राजौरी जिले से जोड़ती है।


मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में शनिवार से मौसम में सुधार होने की बाद कही है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)