बीएचयू छात्र हत्याकांड : 3 आरोपी जेल भेजे गए, प्रॉक्टर सहित 2 फरार

  • Follow Newsd Hindi On  

 वाराणसी, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से निष्कासित एमसीए के छात्र गौरव सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी अस्पताल में भर्ती है।

  पुलिस के मुताबिक, कुलानुशासक (प्रॉक्टर) सहित दो आरोपी फरार हैं।


पुलिस अधीक्षक (सिटी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया, “फैजाबाद के गोसाईंगंज थाना के आकारीपुर पुरौना निवासी कुमार मंगलम और बांदा के अंतरा स्थित टीचर्स कॉलोनी के आशुतोष त्रिपाठी को लंका इलाके के इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

पूछताछ में कुमार मंगलम ने बताया कि पहले वह और गौरव सभी एक-दूसरे के दोस्त थे। वाराणसी का स्थानीय होने के कारण गौरव के पास लड़के पर्याप्त संख्या में थे और बीएचयू परिसर से लेकर बाहर तक उसकी धाक थी। वह बिड़ला ‘सी’ में रहता था, इस वजह से इस हॉस्टल के छात्रों का पक्ष लेता था।

कुमार मंगलम और आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि गौरव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। उसके साथ छात्रनेता आशुतोष सिंह यीशू भी था। हालांकि गोली चलते ही वह नाले में कूद गया और उसकी जान ऊपर वाले ने बचा ली। कुमार मंगलम के अनुसार, “गौरव और उसके साथ के लड़कों की वजह से यीशू ने छात्रों के बीच दबदबा बना रखा है और नेतागीरी करता है।”


गौरलब है कि 3 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में निष्कासित एमसीए के छात्र गौरव सिंह की हत्या कर दी गई थी। गौरव के पिता राकेश प्रसाद सिंह की तहरीर पर चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह, कुमार मंगलम, आशुतोष, विनय और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोपों में लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)