विश्व कप से पहले अफगानिस्तान ने बदले कप्तान (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 काबुल, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने विश्व कप शुरू होने से पहले कप्तान असगर अफगान को तीनों प्रारूपों की कप्तानी से हटा दिया और उनकी जगह नए कप्तान नियुक्त किए हैं।

 क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, एसीबी ने असगर के चार साल की कप्तानी को समाप्त कर गुलबदिन नैब को वनडे, राशिद खान को टी-20 और रहमत शाह को टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान चुना है।


राशिद इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं। उन्हें टी-20 में कप्तान बनाए जाने के अलावा वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया है। राशिद ने इससे पहले चार वनडे मैच में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी की है।

शफीकउल्ला शफीक को टी-20 और हशमतउल्ला शाहिदी को टेस्ट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है।

एसीबी के अध्यक्ष अजीजुल्ला फाजली ने क्रिकइंफो से कहा कि कप्तानी में बदलाव होने से युवा कप्तानों को कप्तानी करने का मौका मिलेगा, जो देश में इस खेल के भविष्य हैं।


उन्होंने कहा, “विश्व कप में हमें नौ देशों के खिलाफ खेलना है। हमने सोचा कि कप्तानी बदलने का यह अच्छा समय है।”

फाजली ने कहा कि असगर सीनियर खिलाड़ी के रूप में टीम में खेलना जारी रखेंगे। वह 2015 के विश्व कप के बाद मोहम्मद नबी की जगह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बने थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)